जांजगीर: चोरी का मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार

जांजगीर: चोरी का मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार

June 9, 2024 Off By NN Express

जांजगीर, 09 जून । चोरी का मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी को थाना पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरे पिता पनिकराम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग )। आरोपी के कब्जे से चोरी का 1 मो0सा0 हीरो होंडा सी डी डिलक्स ब्लैक कलर क्रमांक सीजी-11सी के 1222 कीमती 10 हजार रुपए को बरामद किया गया। आरोपी के विरूध्द धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी प्रमोद कुमार निवासी चंडी पारा पामगढ़ जिसका मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 सी के 1222 को पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़ी कर मीटिंग में चला गया था। मीटिंग बाद वापस आकर देखा तो उक्त मोटर साइकिल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर दिनांक 25.05.2024 को थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 207/24 धारा 379 भादवी कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मोटर साइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवम चोरी गए मोटर सायकल की पातासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवम चोरी गए मोटर साइकिल की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मूकबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति क्षेत्र में मोटर साइकिल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरें को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल को स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के पास से चोरी करना स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के मेमोरेंडम कथन लेकर चोरी गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरे पिता अनेक राम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार दिनांक 08/06/24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्र.आर. महेश राठौर, म.प्र.आर. मंजू सिंह, आर. भुनेश्वर साहू एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।