यूपी से ये नेता बन सकते हैं एनडीए सरकार में मंत्री

यूपी से ये नेता बन सकते हैं एनडीए सरकार में मंत्री

June 9, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तीसरी सरकार का शपथ ग्रहण, रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। एनडीए सरकार में उत्तर प्रदेश से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, अपना दल सोनेलाल की नेता और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंत्री बनाए जा सकते हैं। दूसरी ओर उत्तराखंड से सांसद अजय टमटा को मंत्री बनाया जाएगा। वह दिल्ली पहुंच गए हैं। इसके अलावा लिस्ट में  पीलीभीत से नवनिर्वाचित सांसद और यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का नाम है। वह दिल्ली में ही मौजूद हैं. वहीं कुछ और नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।