रायपुर: ईओडब्ल्यू ने रानू साहू और सौम्य चौरसिया को कोर्ट में पेश किया

रायपुर: ईओडब्ल्यू ने रानू साहू और सौम्य चौरसिया को कोर्ट में पेश किया

May 23, 2024 Off By NN Express

रायपुर । कोयला घोटाला केस में जेल में बंद और निलंबित आईएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है। वहीं पूछताछ करने के बाद 15 दिन की रिमांड भी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 5 दिन और उसके बाद 3 दिन तक पूछताछ करने के मंजूरी मांगी थी। इस केस में निलंबित आईएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी भी शामिल हैं। इधर, बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी का साफ तौर पर कहना है कि, गिरफ्तार करने के बाद 5 जून तक की रिमांड मांगी गई है।

दरअसल, सौम्या चौरसिया की एक बार फिर गिरफ्तारी की गई है। क्योंकि उन्हें कोर्ट में पेश कर हाईकोर्ट का फाइनल फैसला सुनाना है। लेकिन तथ्य नहीं होने के बाद भी 3 दिन तक पूछताछ की है। इसी कारण पक्ष के वकील ने रिमांड पर अपनी असहमति जताई है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच जारी
इस मसले पर ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व अधिकारी सौम्य चौरसिया, आईएस समीर विश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास जो करोड़ों की संपत्ति है। इसकी जांच कई दिनों से जारी है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़े पैमाने पर शिकायत दर्ज हुई थी।