SSC : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आधे अभ्यर्थियों ने छोड़ी, जानें कितने उम्मीदवार एग्जाम में बैठे

SSC : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आधे अभ्यर्थियों ने छोड़ी, जानें कितने उम्मीदवार एग्जाम में बैठे

October 28, 2022 Off By NN Express

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा के पहले दिन 41.48 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 104 केंद्रों पर तीन पालियों में सुबह नौ से 10:30, 12:30 से दो और चार से 5:30 बजे तक परीक्षा कराई जा रही है।

एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पहले दिन पंजीकृत कुल 98049 अभ्यर्थियों में से 40670 (41.48प्रतिशत) उपस्थित हुए। इनमें यूपी के 78609 में से 31631 (40.24प्रतिशत) जबकि बिहार के 19440 में से 9039 (46.50प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हैं। शुक्रवार की परीक्षा में दोनों राज्यों से 98668 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आगरा 7959 में से 3136 (39.40प्रतिशत), अलीगढ़ 1350 में 540 (40प्रतिशत), प्रयागराज 5832 में 2371 (40.66प्रतिशत), बरेली 3273 में 1451 (44.33प्रतिशत), गोरखपुर 3960 में 1870 (47.22प्रतिशत), झांसी 1596 में 702 (43.98प्रतिशत), कानपुर 12708 में 3988 (31.38प्रतिशत), लखनऊ 19824 में 7132 (35.98प्रतिशत), मेरठ 6438 में 3364 (52.25प्रतिशत), मुरादाबाद 1380 में 611 (44.28प्रतिशत),

वाराणसी 12909 में 5759 (44.61प्रतिशत) जबकि मुजफ्फरनगर 1380 में 707 (51.23प्रतिशत) उपस्थित रहे। बिहार के भागलपुर में 1395 में से 678 (48.60प्रतिशत), मुजफ्फरपुर 3303 में 1441 (43.63प्रतिशत), पटना 13329 में 6330 (47.49प्रतिशत), आरा 690 में 309 (44.78प्रतिशत) जबकि पूर्णिया 723 में 281 (38.87प्रतिशत) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।