कोरबा: अधिकारियों ने एसईसीएल की खदानों का किया निरीक्षण

कोरबा: अधिकारियों ने एसईसीएल की खदानों का किया निरीक्षण

May 15, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) अधिकारियों ने एसईसीएल की खदानों का किया निरीक्षण
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का जायजा एसईसीएल के अधिकारियों ने लिया। निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी ने दीपका खदान का दौरा किया। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (यो/परि) तडक़े कुसमुंडा खदान पहुंचे। उन्होंने कोयला खनन का जायजा लिया।
रामावतार मीना, उप-महानिदेशक खान सुरक्षा, पश्चिमी अंचल, नागपुर ने भी कुसमुंडा खदान का भी दौरा किया। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी द्वारा दीपका खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने फेस तक पहुंचकर ओबी रिमूवल एवं कोयला खनन का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मासिक लक्ष्य की प्राप्ति पर ज़ोर दिया। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (यो/परि) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार तडक़े कुसमुंडा मेगापरियोजना के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया। वे डिपार्टमेंटल कैट फेस गए तथा ओबी रिमूवल सहित अन्य खनन गतिविधियों की समीक्षा करी। जयकुमार द्वारा हाल ही में आरवीआर कंपनी द्वारा कमीशन किए गए टीआरएस (ट्रक रिसीविंग स्टेशन) का भी अवलोकन किया गया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह उनके साथ रहे।
इसी तरह रामावतार मीना, उप-महानिदेशक खान सुरक्षा, पश्चिमी अंचल, नागपुर द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान श्री मीना ने कुसमुंडा खदान में ईस्टर्न पैच सहित विभिन्न जगहों पर जाकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने साइलो, ठेका कामगारों के कैंप का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होने डिपार्टमेंटल पैच में मॉक ड्रिल का जायजा लेते हुए किसी अप्रिय घटना की स्थिति में प्रतिक्रिया समय की भी समीक्षा की। इससे पहले आगमन पर कुसमुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह द्वारा मीना एवं खान सुरक्षा निदेशालय से पधारे अन्य निदेशकगणों का आत्मीय स्वागत किया गया।