इंदौर में मतदाताओं को पोहा जलेबी: 56 दुकान पर उमड़ी भीड़

इंदौर में मतदाताओं को पोहा जलेबी: 56 दुकान पर उमड़ी भीड़

May 13, 2024 Off By NN Express

इंदौर । स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर को मतदान में नंबर बनाने के लिए 56 दुकान संगठन ने मतदाताओं के लिए फ्री पोहा जलेबी का आयोजन किया। बड़ी संख्या में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार देखने को मिली। 56 दुकान पर पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को वोटिंग परसेंटेज में भी नंबर वन बनाने के लिए जी जान लगाकर अपने साथियों को भी मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे हैं।

मंत्री सिलावट ने कही ये अपील

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने शहरवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि आज मतदान का महापर्व है, जिसमें आहुति डालने के लिए मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलता हुआ नजर आ रहा है। मतदान करने से पहले मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश ही नहीं देश की भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास करती है। एमपी में 29 में से 29 सीटे बीजेपी के खाते में आने वाली हैं। कांग्रेस अब मैदान में कहीं नजर नहीं आएगी