ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, एप डाउनलोड करते ही खाते से पार हुए लाखों रुपए
October 27, 2022रायगढ़ ,27 अक्टूबर । ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस और आरबीआई की समझाइश के बाद भी लोग अपने खाते की निजी जानकारी या ओटीपी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा कर रहे हैं जिसकी वजह से उनके साथ फ्रॉड हो रहा है। ऐसी ही ताजा घटना रायगढ़ की एक महिला के साथ घट गई जहां महिला से फ्रॉड ने एप डाउनलोड कराया और ऐसा करते ही उसके खाते से लाखों रुपए पार हो गए।
जिले के थाना पूंजीपथरा में ग्राम गेरवानी में रहने वाले राकेश चौधरी की पत्नी सुमन सिंह के साथ ठगों ने महिला से क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर ली। ठगों ने कहा कि वे बैंक से बात कर रहे हैं और अगर उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाना है तो मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर उस ऐप में जानकारी भर दें।
महिला ठगों की बातों में आ गई और ऐप डाउनलोड कर उसमें जानकारी डाली जिसके बाद उसके SBI घरघोडा के खाता से 3 किश्त में 49,999 रू., 40,940 रू, व 20,468 रू. कुल 1,11,407 रूपये कट गए। पैसे कटते ही महिला को ठगी का एहसास हुआ और उसने फ़ौरन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच कर रही है।