श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलश यात्रा,कर्मा नृत्य व डीजे के साथ प्रारंभ
October 27, 2022हरदीबाजार ,27 अक्टूबर I श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हरदीबाजार बस्ती रोड निवासी सेवानिवृत प्रचार्य जयसिंह राठौर (गुरुजी) के निवास स्थान पर होने जा रहा है। कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत स्थल से कलश यात्रा विशेष कर्मा नृत्य व डीजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम के बस्ती भ्रमण करते हुए तालाब पहुंचकर जल लेकर कालेज चौक से बस स्टैंड होते हुए वापस भागवत स्थल तक पहुंची। कथावाचक पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जायेगा।
कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अमृत रूपी कथा का रसपान कराया जायेगा।इस दौरान कलश यात्रा में पं. हीरालाल पाण्डेय,
श्रीमती सुभद्रा देवी राठौर,सूर्यकांत राठौर,कमलेश राठौर, संजय राठौर, निलेन्द्र राठौर, गजेन्द्र राठौर ,जगजीवन राठौर,परमेश्वर राठौर,राजेश राठौर,टेकराम राठौर,रामनारायण राठौर,सोमेश राठौर,अनिश राठौर,रूद्व राठौर,रीषि राठौर,विजय जायसवाल के अलावा ग्रामवासी व मित्रगण अधिक संख्या में उपस्थित हुये। कथा का रसपान करने क्षेत्र वासियों को आने का आग्रह जयसिंह राठौर (गुरुजी) के द्वारा किया गया है