निधन के बाद मोंगरा साहू का मृत शरीर मानवता को समर्पित

निधन के बाद मोंगरा साहू का मृत शरीर मानवता को समर्पित

April 16, 2024 Off By NN Express

भिलाई । मरने के बाद जिंदा समाज की भलाई के लिए मृत शरीर दान देने का एक और संकल्प पूरा हुआ। रिसाली के मकान नंबर 254एफ निवासी बीएसपी सेवा निवृत टीभन लाल साहू ने अपनी पत्नी मोंगरा साहू के साथ 18 अक्टूबर 2021 को प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की थी। 15 अप्रैल को मोंगरा साहू के निधन की सूचना पर संस्था प्रनाम के द्वारा वाहन आदि उपलब्ध करवाकर अन्य औपचारिकताएं पूरी कर बाद स्व. मोंगरा साहू के पार्थिव शरीर को राजीव लोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चंदखुरी को मानवता की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु समर्पित किया। इस दौरान देहदानी टिभन लाल साहू,उनके पुत्र  राजेंद्र साहू के अलावा पवन केसवानी,पुनाराम साहू,गंगाधर पटेल,हेमशंकर साहू, ओजस,देवेंद्र लहरी, टी एल साहू, डीपी साहू, दिलीप कुमार साहू, एनएस हिरवानी, लक्ष्मी नारायण साहू, एमआर साहू के अलावा अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।