हरिद्वार : मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या रही वजह?

हरिद्वार : मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या रही वजह?

April 16, 2024 Off By NN Express

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर के पुजारियों और सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लाठी-डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ युवकों और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में डंडा लिए मंदिर के पुजारी कुछ लोगों पर बरसा रहे हैं. वह अपनी जान बचाकर मंदिर परिसर से भाग रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था. मंदिर में पर्ची काटने और गाड़ी खड़ी करने को लेकर यात्रियों के परिवार का झगड़ा हो गया. देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई. इसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य स्टाफ ने श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

युवकों ने पहले शुरू किया झगड़ा!


श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि युवकों ने पहले झगड़ा और मारपीट शुरू की थी. मंदिर प्रबंधन की ओर से पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई है.