ITI कॉलेज छपारा में जारी है मतदाता जागरूकता गतिविधियां

ITI कॉलेज छपारा में जारी है मतदाता जागरूकता गतिविधियां

April 11, 2024 Off By NN Express

सिवनी । शासकीय आई टी आई कॉलेज छपारा में स्वीप प्लान के अंर्तगत निरन्तर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने इसी दिशा में नवाचार करते हुए  माइलस्टोन की प्रतिकृति पर बालाघाट- सिवनी एवं मण्डला लोकसभा निर्वाचन की निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 19 अप्रैल 2024 अंकित की है जो जनमानस में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। कॉलेज प्राचार्य नलिन तिवारी ने बताया कि कॉलेज राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित है साथ ही छपारा नगर के लिए भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का एक विशेष महत्व है इसे दृष्टिगत रखते हुए ही कॉलेज परिसर में माइलस्टोन की प्रतिकृति पर मतदान की तिथि अंकित की गई जिससे मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिले।

READ MORE: छत्तीसगढ़: IPS ट्रेनिंग एकेडमी में हुए MCTP कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के भावना गुप्ता को मिला पहला रैंक…

आई टी ऑफिसर संजय उईके ने बताया कि माइलस्टोन यात्रियों को आश्वासन करता है कि वे उचित मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं उसी प्रकार मतदान लोकतंत्र की सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है। स्वीप नोडल अधिकारी यशविन ठाकुर ने बताया कि विगत विधानसभा निर्वाचन में सिवनी जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का रिकार्ड बनाया था जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में हम समस्त जिलेवासी एक नया माइलस्टोन स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम अधिकारी रंजना गुप्ता कहती हैं कि माइलस्टोन प्रगति के एक महत्वपूर्ण चरण का द्योतक है उसी प्रकार निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान भी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है।कॉलेज छात्रा अनामिका ने इसे एक अभिनव व आकर्षक प्रयोग बताया। छात्र धीरज में कॉलेज के मतदाता जागरूकता के प्रयासों से प्रेरित होकर संकल्प लिया कि मतदान के महत्व को अधिकतम जनमानस तक पहुचाएंगे।