बिना अनुमति के पाये जाने पर एक प्रचार वाहन जप्त

बिना अनुमति के पाये जाने पर एक प्रचार वाहन जप्त

April 10, 2024 Off By NN Express

छिन्दवाडा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नियुक्त किये गये एफएसटी दलों द्वारा सघन जांच की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज एफएसटी दल थाना देहात द्वारा अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एक माल वाहक प्रचार वाहन क्रमांक MP 28 L 1755 बिना अनुमति के पाये जाने पर जप्त किया जाकर थाना देहात के सुपुर्द किया गया।

एफएसटी दल थाना देहात प्रभारी ने बताया कि दल द्वारा अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एक माल वाहक प्रचार वाहन रोका गया और ड्रायवर से पूछताछ की गई। वाहन की विंड स्क्रीन पर अनुमति के अंतिम पृष्ठ की छायाप्रति मात्र लगी हुई पाई गई जिसमें वाहन क्रमांक अनुमति की अवधि आदि का कोई उल्लेख नहीं है। ड्रायवर द्वारा बताया गया कि वाहन भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा से भेजा गया है । वाहन चालक स्वयं वाहन मालिक भी है। मूल अनुमति के विषय में वाहन चालक को कोई जानकारी नहीं होने पर नियमानुसार इस वाहन को जप्त किया गया है। एफएसटी दल थाना देहात द्वारा जप्त वाहन के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई।