छत्तीसगढ़: महतारी वंदन की दूसरी किश्त जारी, सीएम साय ने दी जानकारी…

छत्तीसगढ़: महतारी वंदन की दूसरी किश्त जारी, सीएम साय ने दी जानकारी…

April 3, 2024 Off By NN Express

रायपुर । महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त बुधवार को जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने ‘X’ पर ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने महतारियों के लिए लिखा-‘मोदी की गारंटी में किये गये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना की इस माह की किश्त जारी हुई।’

“मोदी की गारंटी” में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना” की इस माह की किश्त जारी हुई। pic.twitter.com/j6tu2QenEv— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 3, 2024

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जा रहा है। योजना के तहत एक-एक हजार रूपए प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित किए जाएंगे।