कोरबा: राखड़ व रेत ठेकेदार से ब्लैकमेलिंग कर रकम वसूलने के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर गिरफ्तार

कोरबा: राखड़ व रेत ठेकेदार से ब्लैकमेलिंग कर रकम वसूलने के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर गिरफ्तार

April 2, 2024 Off By NN Express

कोरबा,02 अप्रैल 2024 । राखड़ व रेत ठेकेदार से ब्लैकमेलिंग कर रकम वसूलने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने शहर के आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना रामपुर में खरमोरा निवासी एस अहमद ने एक महीने पहले रिपोर्ट लिखाई थी। इसके मुताबिक वह रेत ठेकेदारी करता है। उसे शहर के मनीष राठौर जिसे आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है , उसे ब्लैकमेल करने लगा।

READ MORE: कोरबा ब्रेकिंग: किसान की लगभग 7 लाख 50 हजार रूपए कीमती भैंस लापता

काम रुकवाने की धमकी देकर हर माह 20 हजार रुपए मांगे तो वह 6 माह से मांगी गई रकम देता रहा, लेकिन अब वह 2 लाख रुपए की मांग करने लगा, नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी देने लगा। एस अहमद के अनुसार इस तरह के कृत्य से उसका परिवार परेशान होने पर उससे मुक्ति और न्याय पाने के लिए रिपोर्ट लिखाई। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में आरोपी मनीष राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता बनकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की।