छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब…

छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब…

April 1, 2024 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को 1 अप्रैल को बड़ा झटका लगा है। आज से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ाई गई है।

नई नीति के तहत प्रदेश में अब आज से क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

इस नई नीति के अनुसार शराब की कमीतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास के लिए लिए कोरोना के समय में लगाए गए सभी टैक्स हटाए जाने और अधोसंरचना विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया है।

छत्तीसगढ़ में नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है। वर्ष 2024-25 के लिए देशी मदिरा मसाला और प्लेन के लिए फुटकर विक्रय दर तय कर दी गई है।