पढ़ाई छोड़ चुके जिले के 2182 लोगों ने दी परीक्षा

पढ़ाई छोड़ चुके जिले के 2182 लोगों ने दी परीक्षा

March 19, 2024 Off By NN Express

उल्लास नवभारत साक्षरता

गरियाबंद । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को देशव्यापी बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2182 परीक्षार्थी सम्मिलित हुएकलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में इस परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

READ MORE: इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों की बुलाई बैठक, बताएंगे चुनाव की गाइडलाइन

जिले के गरियाबंद, छुरा, मैनपुर व फिंगेश्वर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायत, वार्ड के निकटतम कुल 136 शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था। जिसमें पढ़ना, लिखना एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित दक्षता हेतु प्रश्नों के उत्तर के लिये प्रत्येक शिक्षार्थी को कुल 3 घण्टे का समय दिया गया था।