Oats Appe Recipe : ब्रेकफास्ट में बनाएं ओट्स अप्पे, जानें 20 मिनट रेसिपी

Oats Appe Recipe : ब्रेकफास्ट में बनाएं ओट्स अप्पे, जानें 20 मिनट रेसिपी

October 22, 2022 Off By NN Express

क्या आप हमेशा सोचते हैं कि ब्रेकफास्ट के लिए क्या बनाएं? यह सोचते-सोचते आप बनाना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन फिर आप चाय के साथ बिस्किट और नमकीन खाकर अपना ब्रेकफास्ट कम्पलीट कर लेते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती है कि सुबह के टाइम ज्यादातर लोग बिजी रहते हैं इसलिए उन्हें आसान ब्रेकफास्ट फूड की तलाश रहती है। आप भी अगर ऐसा ही कर रहे हैं, तो आपको बिस्किट या नमकीन जैसे अनहेल्दी फूड्स की जगह ओट्स के अप्पे ट्राई करने चाहिए। यह रेसिपी जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि हेल्दी होने के साथ यह स्वादिष्ट भी बनते हैं। आप चाय और कॉफी के साथ इस ब्रेकफास्ट डिश को आसानी से खा सकते हैं। बच्चों को भी यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी- 

ओट्स अप्पे बनाने की सामग्री- 
ओट्स पाउडर 
उड़द की दाल 
लाल मिर्च पाउडर 
नमक 
काली मिर्च 
प्याज 
गाजर 
शिमला मिर्च 
घी/तेल 

ओट्स अप्पे बनाने की विधि-
सबसे पहले भीगी हुई उड़द की दाल लें और इसे चिकना होने तक पीस लें।  इसमें ओट्स का पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च डालें। इसे अच्छी तरह मिला लें। अब इसे मिलाने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालें। फिर अप्पे मेकर लें और अच्छी तरह ऑयल से ग्रीस कर लें। इस घोल को घी लगी कढ़ाई में डालें और पकने दें। जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए, तो इसे निकाल लें। आप इसमें अपनी पसंद की कुछ सब्जियां भी एड  कर सकते हैं।