सोशल मीडिया में प्रसारित ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ भ्रामक

सोशल मीडिया में प्रसारित ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ भ्रामक

March 7, 2024 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में सोशल मीडिया और मोबाइल के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’’ का भ्रामक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह असत्य एवं फर्जी है। 

महिला व बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ’’मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना’’ के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं है। उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किशोर न्याय अधिनियम की प्रावधान अनुसार देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए योजना संचालित किया जाता है।