प्रापटी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ MCD एक्शन मोड में,बकाएदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई
January 22, 2024अब तक 668 संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली । दिल्ली में प्रापटी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ एमसीडी एक्शन मोड में है। एमसीडी सभी जोनों में प्रोपर्टी टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में अब तक 668 संपत्तियों को कुर्क किया गया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान एमसीडी द्वारा 23.81 करोड़ रुपये के बकाए के लिए 74 कमर्शिल और इंडस्ट्रियल प्रोपर्टियों को कुर्क किया गया है। इसमें खैबर पास स्थित मेसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति शामिल है। एमसीडी के मुताबिक जो उक्त संपत्तियां कुर्क की गई हैं, वे- रोहिणी, महिपालपुर, द्वारका, महावीर एन्क्लेव, नेताजी सुभाष प्लेस, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, साकेत जिला केंद्र, आनंद पर्वत, सकुरपुर, सरूप नगर, रिठाला, बुद्ध विहार, अशोक विहार, पंजाबी बाग, सिरसपुर क्षेत्र में स्थित हैं।