‘हमर बेटी-हमर मान’ कार्यक्रम के तहत नामांकित नोडल अधिकारियों की ली गई बैठक
October 8, 2022
बिलासपुर ,08 अक्टूबर I बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों के त्वरित निराकरण के लिये दिये गये निर्देश
पीड़ित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में अपराध दर्ज होते ही पीड़ित क्षतिपूर्ति के प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने के दिये गये निर्देश
महिलाओं और बच्चों के अधिकारों एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के दिये गये निर्देश
महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये ‘अभिव्यक्ति एप’ की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिये दिये निर्देशअभिव्यक्ति एप’ सर्वाधिक महिलाओं को डाउनलोड कराने के लिये पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा की, की सराहना
दिनांक 07.10.2022 को रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा ‘हमर बेटी-हमर मान’ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बच्चां से संबंधित अपराधों के त्वरित निराकरण कराये जाने के लिये जिला स्तर पर बनाये गये नोडल अधिकारियों की पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महिलाओं, बालिकाओं/युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू किये गये ‘‘हमर बेटी-हमर मान’’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित अपराधों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर निराकरण कराये जाने, महिला सुरक्षा हेतु लांच ‘अभिव्यक्ति एप’ के संबंध में भी सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूल/कॉलेजों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उसके इस्तेमाल के बारे में समझाईश दिये जाने, ‘अभिव्यक्ति एप’ के माध्यम से शिकायतों का तत्काल निराकरण किये जाने तथा महिला पुलिस अधिकारियों के माध्यम से स्कूल/कॉलेजों में महिलाओं और बालिकाओं को उनके कानूनी, अधिकार, गुड टच बैड टच, सायबर क्राइम एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किये जाने निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराध, गुम बालक/बालिकाओं के प्रकरणों, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों, जिलों में लंबित महिला व बच्चों संबंधी अपराध, गुम इंसान जांच (महिला, बालक/बालिका), एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि जिले में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा 60 दिवस के भीतर आवश्यक रूप से किया जावे।
समीक्षा बैठक में अति.पु.अधी. सक्ती श्रीमती गायत्री सिंह, अति.पु.अधी. सारंगढ़-बिलाईगढ़ महेश्वर नाग, अति.पु.अधी.(आईयूसीएडब्ल्यू) बिलासपुर श्रीमती गरिमा द्विवेदी, पु.अनु.अधि. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री अशोक वाडेगांवकर, उ.पु.अधी. लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, उ.पु.अधी.(बा.वि.अ.अ.शा.) जांजगीर-चाम्पा चंद्रशेखर परमा, उ.पु.अधी. कोरबा श्री प्रदीप येरेवार, उ.पु.अधी.(बा.वि.अ.अ.शा.) रायगढ़ राकेश भोई सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।