• चोरी गये 2600 मीटर डीसी केबल तार, घटना में प्रयुक्त बाईक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है।
साथ ही थाना परपोड़ी क्षेत्रान्तर्गत परमपूज्य सोलर एनर्जी प्लांट ग्राम गाडाडीह एवं हाथीडोब में चोरी हुए केबल तार एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी परपोड़ी को निर्देशित किया गया।
प्रकरण में थाना परपोड़ी क्षेत्रान्तर्गत परमपूज्य सोलर एनर्जी प्लांट ग्राम गाडाडीह एवं हाथीडोब में चोरी हुए केबल तार की चोरी के प्रार्थी कामता साहू उम्र 35 साल साकिन परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा कि रिपोर्ट पर थाना परपोडी में अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 379 भादवि, 61/2023 धारा 379 भादवि, 66/2023 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मशरूका एवं थाना क्षेत्र के अन्य चोरी के अपराधों में अज्ञात आरोपियों एव मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
कि 08.07.2023 को प्रकरण में विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान थाना परपोड़ी स्टाफ एवं सायबर टीम की मदद से आरोपी प्रवीण देवार, इतवारी देवार, कबाड़ का व्यवसाय करने वाला लोकनाथ मतवारे को उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये कुल 2600 मीटर डीसी केबल तार कीमती 50,000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल ई 7694 किमती करीबन 15,000/- रूपये, कुल जुमला किमती 65,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 379 भादवि में आरोपी लोकनाथ मतवारे के विरुद्ध धारा 411 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में आरोपीगण 01.प्रवीण देवार पिता रमन देवार उम्र 19 वर्ष,02.इतवारी देवार पिता जोगी देवार उम्र 23 वर्ष साकिन रानों थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा एवं कबाड़ का व्यवसाय करने वाला 03.लोकनाथ मतवारे पिता धनऊराम मतवारे उम्र 35 वर्ष साकिन शेरगढ़ चौकी.जालबाधा थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई को 08.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी निरीक्षक सी.आर. ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह एवं थाना परपोडी स्टाफ आरक्षक टेकेन्द्र यादव, नवीन राजपूत, पुरूषोत्तम कुम्भकार, पीयुष सिंह एवं समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।