नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता 7 जुलाई को साइंस कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक आमसभा का साक्षी बनने रायपुर रवाना हुए |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं। ये 9 वर्ष समावेशी, प्रगतिशील और सतत विकास लाने के लिए सर्मपित रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए समानता और अवसरों के सृजन की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है।
2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी हर नीति निर्माण और इसे कार्यान्वित करने में भारत प्रथम के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के अपने संकल्प पर अडिग रहे हैं। यह संकल्प सरकार की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक प्रबंधन, वंचित समूहों के लिए सशक्तिकरण योजनाओं, सांस्कृतिक संरक्षण के प्रयासों आदि के लिए समाधान निकालने में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में, प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लांच और कार्यान्वित किया। सरकार के कल्याण संबंधी प्रावधान और गरीबी उन्मूलन के प्रयासों को वैश्विक संस्थानों से मान्यता मिली है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के एक पेपर ने देश में अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार को श्रेय दिया है, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.) और ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल (ओ.पी.एच.आई.) द्वारा जारी वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) ने भी भारत को अपने सभी 10 बहुआयामी गरीबी संकेतकों में कमी लाने का श्रेय दिया है। गरीबों और वंचितों की सेवा करना मोदी की सरकार का अंतर्निहित वायदा रहा है, एक ऐसा वादा जो ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत द्वारा निर्देशित है, जिसका अर्थ है कि विकास का लक्ष्य तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि यह समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचती।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 4 माह में विधानसभा चुनाव है, भूपेश सराकर पूरी तरह से भ्रस्टाचार में डूब चुकी है, हजारों करोड़ो रूपये के भ्रस्टाचार के आरोप सराकर पर सिद्ध हो गए है, छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को ठगने का काम किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ने छत्तीसगढ़ से भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है, निश्चित रूप से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है जिससे छतीसगढ़ में विकास की बयार फैलेगी |