CG BREAKING : उषा बारले के घर जाएंगे गृहमंत्री शाह, पुलिस ने जारी किया पार्किंग प्लान और रूट चार्ट
June 21, 2023दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून गुरुवार को दुर्ग के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। वो यहां 50 मिनट तक आम जनता को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसको देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली से जारी कार्यक्रम के मुताबिक शाह दिल्ली से विमान के जरिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से भिलाई के जयंती स्टेडियम में 1 बजकर 35 मिनट पर आएंगे। यहां सड़क मार्ग से वो गायिका उषा बारले के घर जाएंगे। यहां 20 मिनट तक उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद यहां से सीधे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेंगे। यहां वो 50 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कार्यक्रम।
कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए स्टेट पुलिस ने पूरे जिले को छावनी में बदल दिया। अमित शाह जिस रास्ते से जाएंगे उसे सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है। वहां किसी भी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है। पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
कार्यक्रम के चलते पुलिस का चेकिंग अभियान तेज।
यातायात पुलिस ने तैयार किया रूट और पार्किंग प्लान
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़े न इसे लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने पार्किग प्लान तैयार किया है। साथ ही अलग-अलग रूट्स से आने वाले वाहनों के लिए रूट चार्ट भी निर्धारित किया है। जारी रूट चार्ट के मुताबिक राजनांदगांव और बालोद से आने वाले वाहन पुलगांव चौक-पोटिया चौक-महाराजा चौक-सोनी फर्नीचर के सामने-मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में पार्किग करके कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे।
पाटन और उतई से आने वाले वाहन एमडी चौक, जेल तिराहा, पुलिस लाइन और कन्या कॉलेज में पार्क होंगे। नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन वाय शेप ब्रिज से सांइस कॉलेज, मालवीय नगर चौक, अजजा/अजा बालक छात्रावास, खालसा पब्लिक स्कूल में पार्क होंगे। इसी तरह धमधा की ओर से आने वाले वाहन ग्रीन चौक, रेल्वे स्टेशन, मालवीय नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज पार्क होंगे। पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन उतई तिराहा, जे.आर.डी. स्कूल में पार्क होंगे।
शहर में नहीं होगी हैवी वाहनों की एंट्री
22 जून को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री
शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए 22 जून को दुर्ग पुलिस ने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इस दौरान कोई भारी वाहन शहर के अंदर नहीं जा सकेगा। सभी वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम के बाद भारी वाहनों को एंट्री दी जाएगी।