Career Tips: 12वीं बाद करें ये कोर्स, मल्टी नेशनल कंपनियां करती हैं हायरिंग, मिलता है लाखों का पैकेज
June 8, 2023Best Course After 12th: आज के समय में सबसे हर सेक्टर में प्रतियोगिता चरम पर है. ऐसे में सही समय पर सही कोर्स का चयन बहुत जरूरी है. करियर टिप्स की कड़ी में कम खर्च और कम समय में ज्यादा फायदे वाले कोर्स के बारे में जान सकते हैं. अगर आप 12वीं पास हैं और वकालत में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए BA LLB Course सबसे बेस्ट है. बीए एलएलबी कोर्स 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है. इल कोर्स में दाखिला कैसे लें? कौन-कौन से कॉलेज इसके लिए बेस्ट हैं ? इसे करने के क्या फायदे हैं? इन सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं.
क्या है BA LLB Course?
यह कोर्स 12वीं के बाद कर सकते हैं. इसे इंटीग्रेटेड अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के नाम से भी जाना जाता है. BA LLB Course कानून, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे सब्जेक्स की पढाई होती है. ज्यादातर यह कोर्स कानून से जुड़ा होता है.
BA LLB Course में दाखिला कैसे लें ?
अगर आप देश के टॉप नेशनल लॉ कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT परीक्षा में शामिल होना चाहिए. इसके अलावा दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए AILET के लिए अप्लाई करना होगा. वहीं, कई प्राइवेट कॉलेज में भी डायरेक्ट एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर मिल सकती है नौकरी
- Legal Advisor
- Lawyer
- Public Prosecutor
- Company Secretary
- Notary
- Law Reporter
- Solicitor
- Munsifs
इस कोर्स को करने के बाद अनुभव होने पर Attorney General, जिला जज, मजीस्ट्रेट और लॉ लेक्टरर जैसे पदों पर नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में कानूनी समाधान के लिए लीगल एनालिस्ट या लीगल एडवाइजर के पदों पर नौकरी करने का मौका मिलता है.
कहां से कर सकते हैं BA LLB कोर्स?
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
हेरिटेज लॉ कॉलेज
किंग्स्टन लॉ कॉलेज
पद्मा लॉ कॉलेज
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ
बीएचयू, वाराणसी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, AMU
BA LLB के बाद लाखों की नौकरी
बीए एलएलबी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं. इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 3 से 5 लाख सालाना हो सकती है. वहीं, अगर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा क्रैक करते हैं तो जिला जज से नौकरी की शुरुआत होगी.
इस कोर्स के बाद प्राइवेट सेक्टर में भी शानदार पैकेज पर नौकरी पाने का मौका मिलता है. एक कंपनी के लिए लीगल एनालिस्ट को शुरुआत में प्रति वर्ष 6 से 10 लाख रुपये सैलरी दी जाती है. कई मल्टी नेशनल कंपनियां भी BA LLB होल्डर्स को लीगल एडवाइजर के तौर पर हायक करते हैं.