पिज्जा, बर्गर के शौकीनों ने इस कंपनी का बनाया मोटा प्रोफिट, 135 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ मुनाफा
May 12, 2023देश के लोगों को पिज्जा और बर्गर खिलाकर करोड़ों रुपयों की कमाई कर ली है. यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि सफायर फूड्स है. जोकि देश में पिज्जा हट और केएफजी जैसे स्टोर्स ऑपरेट करती है. मार्च तिमाही के दौरान दोनों से सफायर फूड्स को 411 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. वहीं दूसरी ओर रेवेन्यू में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के रेवेन्यू में करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की ओर से मार्च नतीजों के किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं.
135 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुजाफा
सफायर फूड्स ने शुक्रवार तिमाही नतीजे जारी करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में मुनाफा 411.2 फीसदी कार देखने को मिला है. इसका मतलब है कि कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 135.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को मात्र 26.50 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू के मोर्चे पर बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12.8 फीसदी बढ़कर 560.41 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि पिछले समान तिमाही में 496.83 करोड़ रुपये था. कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 98.2 करोड़ रुपये रह गया है.
कंपनी के शेयर में गिरावट
तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. सफायर फूड्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 1275.80 रुपये पर आ गए हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 1263.05 रुपये पर चले गए थे. वैसे आज कंपनी का शेयर 1301.90 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 1333.50 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1301.85 रुपये पर बंद हुआ था.