अपना आशियाना, अपना ही होता है : कृष्णा
January 13, 2023सूरजपुर । गरीब लोगों का भी हो रहा सपना साकार, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को मिल रहा है। आवास के साथ-साथ शौचालय, रसोई गैस व बिजली की व्यवस्था जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मिल रही हैं।इसी का एक उदाहरण जिले के प्रेमनगर जनपद पंचायत के सलका ग्राम पंचायत के हितग्राही कृष्णा पिता राम प्रताप है। अपना खुद का पक्के का मकान हो, यह सपना हर कोई देखता है।
ALSO READ :-सौर सुजला योजना : फसल के साथ मौसमी साग-सब्जी का उत्पादन
पर पारिवारिक जिम्मेदारी की बोझ की प्राथमिकताएं, इस सपने को साकार होने नहीं देती। कृष्णा अत्यंत गरीब है, इनका कच्चे का मकान है मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है हितग्राही कृष्णा बोलते है कि हमे आशा नई थी कि पक्के का मकान हम कभी बना पाएंगे पर सरकार द्वारा संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2019-20 में आवास मिला।जिसके बाद पूरा परिवार में खुश है, सरकार से 1,20,000 राशि मिला एवं 90 दिवस का मनरेगा से मजदूरी मिला। आज पक्का मकान बन गया है, जिसमे पूरा परिवार निवासरत है, आज अपना भी एक घर सपना साकार हुआ। जिसके लिए सरकार को धन्यवाद देते है।