भारत में चार नए कार्यालय खोलेगी आईडीपी
January 13, 2023नई दिल्ली। आईडीपी विदेश में पढ़ने संबंधी सेवाएं देने वाली टॉप संस्था है। यह ऑस्ट्रेलिया की एएसएक्स-लिस्टेड कंपनी है। आईडीपी 50 से अधिक देशों में सेवारत है। यह एक प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ मानवीय विशेषज्ञता के तालमेल से विद्यार्थियों को उनके लिए सबसे उपयुक्त कोर्स चुनने में मदद करती है। आईडीपी ने भारतीय छात्रों को उनके विदेशी शिक्षा के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए फरवरी तक भारत में चार नए कार्यालय शुरू करने की घोषणा की है।
ALSO READ:-राजस्थान के सीएम गहलोत के सलाहकार के ठिकानों पर CBI के छापे
इन नए कार्यालयों से विद्यार्थियों को वर्चुअल और व्यक्तिगत दोनों माध्यमों से विश्वस्तरीय परामर्श आसानी से मिलेगा। वे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ने का सपना पूरा कर पाएंगे। विदेश में पढ़ने में सहायक एक्सपर्ट उन्हें तमाम सुविधाएं देंगे जैसे कोर्स और विश्वविद्यालय चुनना, आवेदन करना, ऑफर स्वीकार करना, वीजा सहायता, आवास ढूंढ़ना, स्वास्थ्य बीमा के लिए आवेदन करना, बैंक खाता खोलना आदि।