प्रदेश के पारंपरिक खेलों से फिर से जुडऩे का माध्यम बन रहा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक-विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया
November 24, 2022रायगढ़ स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का हुआ शुभारंभ
रायगढ़, 24 नवम्बर I धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने आज रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक खेलों में हाथ भी आजमाएं एवं विजेता खिलाडिय़ों को मेडल भी प्रदान किए। कार्यक्रम के विधायक श्री राठिया ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से पारंपरिक खेलों को संजोने का कार्य कर रही है। गांव के लोग अपनी पारंपरिक खेलो को भूल रहे थे, लेकिन आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ किए गए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और गेड़ी, फुगड़ी, गिल्ली, डंडा जैसे पारंपरिक खेलों को बड़ी ऊर्जा के साथ खेल रहे है।
शासन का उद्देश्य पारंपरिक चीजों को बढ़ावा देना है, चाहे वो खानपान, तीज त्यौहार हो या फिर खेल कूद। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे से खेलकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंच कर ब्लॉक और जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक पारंपरिक खेलो से नई पीढ़ी को परिचित कराने का अच्छा माध्यम है। छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अच्छे से खेलने और विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि पारंपरिक खेलों को छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से बढ़ावा मिला है। इसी प्रकार शासन पारंपरिक तीज त्यौहारों और खान पान को भी प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। यह आयोजन इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि खेल हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखने का कार्य करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय तीन दिवसीय यह आयोजन 23 से 25 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है।
जिसमें रस्साकसी, पिट्टूल, संकली, गिल्ली डंडा, बांटी, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खोखो, बिल्लस, भौरा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंबी कूद एवं 100 मीटर दौड़ को शामिल किया गया है। जिसमें 18 वर्ष से कम बालक बालिका, 18 वर्ष से 40 वर्ष महिला, पुरूष एवं 40 वर्ष से अधिक महिला पुरूष भाग लेंगे। आज आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, निगम आयुक्त संबित मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, संजीव चौहान, सपना सिदार, शाखा यादव एवं सब्यसाची बन्दोपाध्याय कार्यपालन निर्देशक जेएसपी उपस्थित रहे।
फुगड़ी में शिल्पी ने बनाया रिकार्ड
राजीव युवा मितान क्लब कछार के टीकाराम पटेल, राजेश कुमार साहू ने बताया कि विकासखण्ड रायगढ़ की ग्राम कछार निवासी 10 वर्षीय शिल्पी यादव ने आज फुगड़ी खेल में 63 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़कर 64.31 का रिकॉर्ड बनाया है।
ये रहे विजेता
आज आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक-बालिकाओ के प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रायगढ़ विकासखंड के साहिल रूबी लकड़ा, द्वितीय-धरमजयगढ़ विकासखंड के अरविंद राठिया, तृतीय स्थान पर लैलूंगा विकासखंड के नितेश सिदार रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम पुसौर विकासखंड की बबली पाव, द्वितीय-धर्मजयगढ़ विकासखंड की पायल भगत एवं तृतीय स्थान पर तमनार विकासखंड की खुशी सहीस रही। गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रथम-तमनार विकासखंड की डिंपल राठिया, द्वितीय पुसौर विकासखंड की अमृता महंत एवं तृतीय-खरसिया विकासखंड की रूबी पटेल रही।
इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम खरसिया विकास विकाखंड के पुष्पेंद्र राठिया, पुसौर विकासखंड के अंकुश प्रधान-द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर लैलूंगा विकासखंड के महेश खडिय़ा रहे। लगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम में बालक वर्ग में प्रथम-लैलूंगा के अजीत लकड़ा व विजय निषाद, द्वितीय स्थान पर तमनार विकासखण्ड के ईश्वर कर्ष एवं सलिम कुजूर, बालिका वर्ग में प्रथम-लैलूंगा के सीमा तिर्की एवं जीवंती तिर्की, द्वितीय स्थान पर विकासखण्ड खरसिया की लक्ष्मी राठिया, गुंजा राठिया रही। लम्बी कूंद 18 वर्ष से कम में बालक वर्ग में प्रथम धरमजयगढ़ विकासखण्ड के अरविंद राठिया, द्वितीय-लैलूंगा के सचिन मांझी एवं रायगढ़ निगम के रूपेश सिदार तथा तृतीय रायगढ़ विकासखण्ड के दिनेश मेहर, बालिका वर्ग में पुसौर विकासखण्ड की बबली पाव-प्रथम,
द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड की लालिमा राठिया एवं खरसिया विकासखण्ड की माधुरी राठिया तथा तृतीय-रायगढ़ विकासखण्ड से रागिनी विश्वकर्मा रही। बिल्लस 18 वर्ष से कम में बालक वर्ग में लैलूंगा विकासखण्ड के अनुग्रह टोप्पो प्रथम, खरसिया के करण सिदार-द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर पुसौर विकासखण्ड के हरिश प्रधान रहे। बालिका वर्ग में रायगढ़ की इंदु सारथी-प्रथम, द्वितीय-तमनार विकासखण्ड की पूजा मांझी, तृतीय-विकासखण्ड घरघोड़ा की मनीषा राठिया रही। फुगड़ी प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड के धर्मेन्द्र महंत, द्वितीय-तमनार विकासखण्ड के राकेश, तृतीय-लैलूंगा विकासखण्ड के किशन साव रहे।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में रायगढ़ विकासखण्ड की शिल्पी यादव प्रथम, द्वितीय-पुसौर विकासखण्ड की कस्तुरी सिदार, तृतीय-धरमजयगढ़ विकासखण्ड की सत्यवती राठिया रही। भौरा प्रतियोगिता में बालक वर्ग से खरसिया विकासखण्ड के आशीष पटेल प्रथम, द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड के रोशन राठिया तथा तृतीय-धरमजयगढ़ विकासखण्ड के संजय लकड़ा रहे। बालिका वर्ग में खरसिया विकासखण्ड के सान्या बरेठ-प्रथम, द्वितीय-पुसौर विकासखण्ड की शांति यादव, तृतीय- विकासखण्ड तमनार की पम्मी बेहरा रही। बांटी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम-तमनार विकासखण्ड के लोकनाथ, समीर, राहुल टोप्पो, मनीष अंसारी तथा द्वितीय-रायगढ़ निगम से सृजन तिवारी, भावेश, उदय यादव, मोहन यादव रहे।
बालिका वर्ग में प्रथम-तमनार विकासखण्ड के खुशबू भगत, सान्या चौहान, गगस्ती तिर्की, धानी बेहरा, द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड की दमयन्ती, ज्योति, रीना, सोहनमती रही। गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम-लैलूंगा विकास खण्ड के विक्की भगत, राहुल भगत, श्रवण भगत, संजीव व राकेश, बालिका वर्ग में लैलूंगा विकासखण्ड की रीना, करलीना, अंजली, रश्मि व अरूणा रही। पिट्ठूल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम-घरघोड़ा विकासखण्ड के रोशन, डिलेश्वर, मनमोहन, द्वितीय- पुसौर विकासखण्ड के मो.इमरान, कृष्णा बंजारे, चंद्रशेखर भोई, बालिका वर्ग में प्रथम-रायगढ़ नगर निगम के भारती महानंद, ऋतु चौहान, आरती महानंद, द्वितीय स्थान पर घरघोड़ा विकासखण्ड की रिंकी राठिया, तारा राठिया, काजल राठिया रही।
संखली प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम-लैलूंगा विकासखण्ड के अनमोल लकड़ा, विपीन खेस, नासरित खेस, प्रकृत एक्का, प्रतीक लकड़ा, नवनीत टोप्पो, जोनपाल खेस, द्वितीय-पुसौर विकासखण्ड के भुनेश्वर करण, विकास, संजू, विमल, एकलव्य, कमलेश रहे। रस्साकशी बालक वर्ग में प्रथम-नगर निगम रायगढ़ के बॉबी सिंह, रितिक चौहान, शुभम भारती, आलोक साहू, कुनाल सिंह, जाहिर अंसारी, दिग्विजय सिंह, आकेश यादव, साहिल साहू रहे। बालिका वर्ग में नगर पंचायत लैलूंगा की पूनम राठिया, नीलम, रोशनी, सपना, आरती, क्रांति, गायत्री, कमलेश्वरी, अनमोल रही। खोखो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पुसौर ग्रामीण से भोजराम, सनत, संजय, बसंत, सुमित, चंद्रशेखर, कृष्णा, मकरध्वज, ताराचंद, सदानंद रहे। बालिका वर्ग में प्रथम-पुसौर ग्रामीण की स्नेहा, सुमन सिदार, रानी, रमा, धनकुंवर सिदार, दीना सिदार, गरिमा बरेठ, ऋतु सिदार, रूकमणी सिदार, भवानी रही।