
ऑपरेशन सिंदूर: कंधार हाईजैक से जुड़े आतंकी समेत पांच दुर्दांत आतंकियों का खात्मा
May 10, 2025नई दिल्ली ,10 मई 2025। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी रणनीतिक कार्रवाई में पांच खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मारे गए आतंकियों में कंधार हाईजैक के वांछित और मसूद अजहर के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमापार स्थित लॉन्चपैड्स पर जवाबी हमला किया। इस ऑपरेशन में जिन पांच आतंकियों का सफाया किया गया, वे लंबे समय से भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल थे।
मारे गए आतंकियों की सूची:
मुदस्सर खादियन खास उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
लश्कर के मरकज तैयबा (मुरीदके) का प्रभारी।
पाकिस्तानी सेना ने राजकीय सम्मान के साथ दफनाया।
अंतिम संस्कार में पाक सेना के जनरल और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं।
हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
मसूद अजहर का साला और बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी।
आतंकी भर्ती और फंडिंग में सक्रिय भूमिका।
मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी (जैश-ए-मोहम्मद)
मसूद अजहर का रिश्तेदार।
कंधार आईसी-814 अपहरण केस में वांछित।
जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल।
खालिद उर्फ अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)
अफगानिस्तान से हथियार तस्करी और भारत में हमलों में सक्रिय।
फैसलाबाद में दफनाया गया, जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी शामिल हुए।
मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)
जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान का बेटा।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का समन्वय करता था।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों के जरिए गुरुवार से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं।