अक्षय तृतीया पर कैसे खरीदेंगे सोना, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 10 ग्राम की इतनी है कीमत

अक्षय तृतीया पर कैसे खरीदेंगे सोना, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 10 ग्राम की इतनी है कीमत

April 25, 2025 Off By NN Express

मुंबई,25 अप्रैल 2025 :देश में सोने की कीमत ने ऐतिहासिक ऊंचाई छूते हुए प्रति दस ग्राम एक लाख रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है. सोने के दाम में इस अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल बाजार को चौंकाया है बल्कि आम लोगों की जेब पर भी गहरा असर डाला है और शादियों के सीजन में महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है. अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम में जब सोने की खरीदारी हर भारतीय घर की प्राथमिकता होती है, ऐसे समय में इस कीमती धातु की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने मिडिल क्लास के परिवारों को झटका दिया है.

1 लाख के पार हैं कीमतें
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इस सप्ताह मंगलवार को 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बीच ब्याज दर में कटौती तथा चीन के साथ शुल्क को लेकर तनाव कुछ कम होने के संकेत से सोने के दाम थोड़े नरम हुए हैं. बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

आपके शहर में कितनी है कीमत

शहर का नाम22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली90,19098,330
चेन्नई90,04098,230
मुंबई90,04098,230
कोलकाता90,04098,230
जयपुर90,19098,330
नोएडा90,19098,330
गाजियाबाद90,19098,330
लखनऊ90,19098,330
बंगलुरु90,04098,230
पटना90,04098,230

सातवें आसमान पर क्यों है कीमतें
सोने की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मजबूत स्थिति और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी है. वर्तमान में अमेरिकी डॉलर पिछले तीन वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे वैश्विक बाजार में सोने की मांग में इजाफा हुआ है. निवेशक अब इसे एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

इसका एक अन्य प्रमुख कारण अमेरिका और चीन के बीच गहराता व्यापारिक तनाव है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर नए शुल्क लगाने के संकेत और वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के बयानों ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ावा दिया है. इससे निवेशकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है और उन्होंने सोने की ओर रुख किया है.

ये भी है कारण
घरेलू स्तर पर भी कई कारणों ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है. स्टॉकिस्ट और ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी में तेजी देखने को मिल रही है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों पर असर पड़ा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते दिन 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर ₹99,400 प्रति 10 ग्राम हो गई.

विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी सुधार के बाद निवेशकों की फिर से वापसी और अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक तनावों के चलते सोने की कीमतों में यह तेजी फिलहाल बनी रह सकती है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में भी सोने की कीमतें ऊंचाई बनाए रख सकती हैं.