
विश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया से बचाव के उपाय और सावधानियां
April 24, 2025जांजगीर-चांपा, 24 अप्रैल 2025। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मलेरिया दिवस की इस साल की थीम ‘‘मलेरिया का अंत हमारे साथ – पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति‘‘ है। इस अवसर पर मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने पर जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि वर्ष 2000 में जिले में 5303 मलेरिया प्रकरण पाये गये थे। वर्षं 2024 में कुल 30 प्रकरण है। इ_स प्रकार मलेरिया प्रकरण काफी हद तक कम हुआ है।
मलेरिया के कारण, सावधानियां और उपचार
मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। ठंड के साथ कपकपी आना, तेज बुखार, पसीना आना, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी, दस्त, खांसी और झटके मलेरिया के लक्षण है। लक्षण दिखने पर तुरन्त मितानिन, स्वा. कार्यकर्ता से रक्तपट्टी/आर.डी.कीट से मलेरिया की जांच करायंे। मलेरिया की जांच एवं दवाईयां सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता/केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है उनसे संपर्क कर सकतें हैं।
रोकथाम –
घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे। छत पर रखी पानी की टंकीयों को साफ तथा डंक कर रखें। कूलर तथा पानी के बडे बर्तनो को सप्ताह मे एक बार सुखाने के बाद ही उपयोग में लावें। कुॅए, तालाब आदि मे लार्वा भक्षी गम्बूजिया मछलियों को डालें। सोते समय किटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें। जमा हुए पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल अथवा मिटटी का तेल अवश्य डाले। पुरे बाजु वाले कपडे पहने।