Whatsapp में आया बड़ा अपडेट : अब डॉक्यूमेंट्स Scan करने की भी सुविधा मिलेगी

Whatsapp में आया बड़ा अपडेट : अब डॉक्यूमेंट्स Scan करने की भी सुविधा मिलेगी

December 25, 2024 Off By NN Express

अब व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट्स शेयर करना और भी आसान हो गया है. अब आपको किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप में ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर आ गया है. इस नए फीचर के साथ, आप सीधे अपने फोन के कैमरे से किसी भी डॉक्यूमेंट की तस्वीर ले सकते हैं और उसे आसानी से शेयर कर सकते हैं.

ये फीचर अभी कुछ यूजर्स के लिए iOS अपडेट (वर्जन 24.25.80) में उपलब्ध है, और धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

ये एक बहुत ही उपयोगी बदलाव है, खासकर उन लोगों के लिए जो चलते-फिरते जल्दी से डॉक्यूमेंट्स शेयर करना चाहते हैं. अब आपको अलग-अलग ऐप्स के बीच जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप व्हाट्सएप पर ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं और सीधे शेयर कर सकते हैं.

जब आप व्हाट्सएप पर कोई डॉक्यूमेंट शेयर करने जाते हैं, तो आपको ‘स्कैन’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका कैमरा चालू हो जाएगा. डॉक्यूमेंट की फोटो लेने के बाद, आप तुरंत प्रिव्यू देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसमें छोटे-मोटे बदलाव कर सकते हैं. ऐप अपने आप ही मार्जिन (किनारे) सेट कर देता है, लेकिन आप चाहें तो उसे खुद भी सेट कर सकते हैं ताकि डॉक्यूमेंट सही ढंग से दिखे. जब आप संतुष्ट हो जाएं, तो बस ‘कन्फर्म’ करें और आपका डॉक्यूमेंट सीधे चैट या ग्रुप में भेज दिया जाएगा.

नहीं पड़ेगी प्रिंटर की जरूरत


अब आपको अलग से किसी स्कैनिंग ऐप या प्रिंटर की जरूरत नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप में ही डॉक्यूमेंट्स स्कैन हो जाते हैं. स्कैन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है, जिससे डॉक्यूमेंट्स साफ-सुथरे दिखते हैं. चाहे आप रसीद शेयर कर रहे हों, कोई कॉन्ट्रैक्ट भेज रहे हों या नोट्स भेज रहे हों, ये फीचर आपके लिए बहुत काम का साबित होगा.

WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर के बारे में बताया था, जो iOS के अपडेट (वर्जन 24.25.80) में आया था. अब व्हाट्सएप धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध करा रहा है. डॉक्यूमेंट शेयर करने के ऑप्शन में ही स्कैन का फीचर होने से व्हाट्सएप अब एक पूरा पैकेज बन गया है, जहां आप आसानी से बातचीत भी कर सकते हैं और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं. इससे यूजर्स का समय बचता है और उन्हें अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है.