जल जीवन मिशन से महिलाओं को मिल रही राहत, गांव के घर-घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन से महिलाओं को मिल रही राहत, गांव के घर-घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

December 24, 2024 Off By NN Express

कोंडागांव । जिले से लगभग 34 किलोमीटर दूरी पर स्थित फरसगांव विकासखंड का ग्राम खण्डसरा जहां की आबादी 621 है, जो आज विकास और समृद्धि की नई कहानी लिख रहा है। कभी इस गांव के लोगों के लिए पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप थे। पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत खण्डसरा गांव की तस्वीर बदल रही है। और इस मिशन के तहत आज हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल 110 घरों में पहुंचाया जा रहा है। जिससे अब हर घर में नल का पानी उपलब्ध है। इस कदम ने गांव को “हर घर जल ग्राम” का दर्जा दिलाया है।

महिलाओं के जीवन में आया बदलाव : 

इस योजना ने गांव की महिलाओं के जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। पहले पानी लाने में महिलाओं को बहुत समय और मेहनत लगती थी। सुबह का अधिकांश समय पानी लाने में बीत जाता था, जिससे उनके स्वास्थ्य और अन्य गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। लेकिन अब हर घर नल कनेक्शन के कारण पानी की समस्या समाप्त हो गई है। महिलाओं ने बताया कि इस योजना से न केवल उनका समय बचा है, बल्कि अब वे अन्य कार्यों को भी समय पर पूरा कर पा रही हैं। गांव में “जल वाहिनी” नामक समूह का गठन किया गया है, जिसमें महिलाओं को जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। 

निमेश्वरी, शांति, लच्छतीन, सरस्वती और राजबती जैसी महिलाएं जल जांच का कार्य कर रही हैं, जिससे गांव के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित हो रही है। जल जीवन मिशन ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर गंदे पानी से होने वाली बीमारियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गांव में हर घर शुद्ध पेयजल से दूषित पानी पीने की समस्या का समाधान हुआ है। जिससे जलजनित रोगों के मामलों में कमी आई है। यह योजना न केवल ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन के लिए कारगर साबित हो रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के जीवन को भी आसान बना रही है।

ग्रामीणों ने जताया आभार : 

गांव के लोगों ने जल जीवन मिशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पानी की कमी एक बड़ी समस्या थी। लेकिन अब हर घर में नल कनेक्शन होने से जीवन सरल हो गया है। गांव की शांतिबाई ने बताया, “पहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था। गर्मी के दिनों में यह काम और भी कठिन हो जाता था। अब नल कनेक्शन के कारण यह समस्या समाप्त हो गई है। हमारे बच्चे अब बिना किसी रुकावट के स्कूल जा पाते हैं, और हम महिलाएं अन्य कार्यों में समय लगा पाती हैं।

गांव के सरपंच नारायण नाग ने बताया कि जल जीवन मिशन ने हमारे गांव में समस्याओं का समाधान करके ग्रामीणों के जीवन को आसान और सुखद बना दिया है। पहले जहां पानी के लिए माहिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को मुश्किलें झेलनी पड़ती थीं, वहीं अब हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध है। इस योजना से न केवल जीवन की मुश्किलें कम हुई हैं बल्कि सभी की खुशी और संतुष्टि में भी वृद्धि हुई है। खासकर महिलाएं और बच्चे अब पानी के लिए दूरदराज नहीं जाते, जिससे उनका समय बच रहा है। यह सरकार की एक अद्वितीय पहल है जिसने हमारे गांव के लोगों को बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने का अवसर दिया है। ग्रामीणों ने इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन ने हमारी जरूरतों को समझा और इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से हमें राहत दी।