महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों का ऐलान आज, छत्तीसगढ़-यूपी में भी उपचुनाव की होगी घोषणा
October 15, 2024नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों का बिगुल आज बजने वाला है। चुनाव आयोग मंगलवार दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन, दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन राज्यों के चुनाव और मतगणना की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी है।
इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी आज ऐलान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर दिसंबर से पहले चुनाव कराए जाने की उम्मीद है, और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है, जिनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर भी चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जाएगा।
चुनाव आयोग की इस महत्वपूर्ण घोषणा पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इन चुनावों के नतीजे आने वाले बड़े राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकते हैं।