अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल कार्रवाई करें : कलेक्टर
September 10, 2024कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करें। खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर विक्रय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवैध क्लिनिक का संचालन पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह कार्रवाई निरंतर चलती रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी क्लिनिक शासन के मापदंड के अनुरूप और नर्सिंग होम एक्ट के तहत ही संचालित हो। उन्होंने ऐसे क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि किसी भी क्लिनिक पर अवैध सोनोग्राफी परीक्षण भी नहीं किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, एसडीएम उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा एवं मनोज कुमार खांडे सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
कलेक्टर लंगेह ने बैठक में जनचौपाल, मुख्यमंत्री जनदर्शन आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करें एवं प्रत्येक समय सीमा की बैठक में साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसे मिशन मोड में पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराकर एक साथ प्रस्ताव पारित करेंं। लंगेह ने राजस्व विभाग अंतर्गत अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार और व्यपवर्तन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक की समस्याओं का गम्भीरता के साथ समाधान करें। वहीं लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक बसाहट और घरों में बिजली पहुचाएं। अभी तक 32 कमार बसाहटों का विद्युतीकरण किया गया है।
कलेक्टर लंगेह ने शांति समितियों की बैठक लेकर आने वाले त्योहारी सीजन में लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी थाना अंतर्गत बैठक अनिवार्य रूप से करें और समितियों का पुनर्गठन भी करें। कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि किसी भी मेला अथवा बाजारों की प्रदर्शनी के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी निर्धारित मापदंड के अनुसार ही अनुमति देवें। बैठक में बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा माह का आयोजन 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी तरह 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पोषण माह की भी जानकारी दी गई। बैठक में पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।