नील वैगनर ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

नील वैगनर ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

February 28, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली ।  न्यूजीलैंड के आक्रामक तेज गेंदबाज नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, जिससे उनका 12 साल पुराना टेस्ट करियर खत्म हो गया है, जिसके दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 64 टेस्ट खेले और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में मदद की थी। बता दें 37 साल के वैगनर 29 फरवरी से वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे और क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE: आज का राशिफल: मकर और मीन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ

साउथ अफ्रीका में जन्मे नील वैगनर ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 52.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 27.57 की औसत से 260 विकेट लिए। बता दें 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में केवल सर रिचर्ड हैडली का टेस्ट स्ट्राइक रेट नील वैगनर से बेहतर है। वहीं, नील वैगनर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर हैं। हालांकि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे