छत्तीसगढ़: प्राइमरी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत,चार छात्र घायल

छत्तीसगढ़: प्राइमरी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत,चार छात्र घायल

February 27, 2024 Off By NN Express

एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है

सूरजपुर, 27 फरवरी । छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश हो रही है, वहीं इसी बीच के बिहारपुर इलाके के प्राइमरी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि चार छात्र घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों का इलाज बिहारपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है.

दरअसल, खैरा गांव के प्राइमरी स्कूल में आज रूटीन वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था, सभी छात्र स्कूल कैंपस में वैक्सीनेशन करवा रहे थे. इसी दौरान एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से एक नर्स सहित पांच बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिसमें चौथी क्लास में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य छात्र झुलस गए.

वही वैक्सीनेशन कर रही नर्स भी इसकी चपेट में आ गई. नर्स सहित चारों बच्चों का इलाज बिहारपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जहां दूसरी कक्षा के छात्र सहदेव की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.