दोस्त-यारों से ही नहीं, परिवार- रिश्तेदारों से भी करें फेस टू फेस बात, ऐसे करें Instagram पर वीडियो कॉल

दोस्त-यारों से ही नहीं, परिवार- रिश्तेदारों से भी करें फेस टू फेस बात, ऐसे करें Instagram पर वीडियो कॉल

February 25, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली। मेटा के पॉपलुर फोटो वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर कर रहा है। लेकिन इस पॉपुलर सोशल मीडिया का इस्तेमाल फोटो शेयरिंग ही नहीं, बल्कि वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों ही नहीं, परिवार के सदस्यों को भी कॉल कर सकते हैं। वर्चुअल वर्ल्ड में फेस- टू फेस कॉल करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है। इस आर्टिकल में कॉल मैनेज करने की टिप्स के साथ इंस्टाग्राम पर फेस- टू-फेस कॉल करने का तरीका ही गाइड करने जा रहे हैं-

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें वीडियो कॉल

1.सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।

2.अब टॉप राइट कॉर्नर पर बने Direct Message आइकन पर टैप करना होगा।

3.अब लिस्ट से उस पर्सन को सेलेक्ट करें, जिसे वीडियो कॉल करना चाह रहे हैं।

4.अब चैट के टॉप राइट कॉर्नर पर बने कैमरा आइकन पर टैप कर सकते हैं।

5.इसके अलावा, चैट स्क्रीन पर दांयी ओर स्वाइप भी कर सकते हैं।

ऐसा करने के साथ ही कॉल रिसीव करने वाले पर्सन को एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि आप उन्हें कॉल कर रहे हैं। अब यह पर्सन कॉल डिकलाइन या आसंर कर सकता है।

वीडियो कॉल को ऐसे करें मैनेज

1.एक बार कॉल कनेक्ट हो जाता है आप अपनी और दोस्त की वीडियो फीड देख सकेंगे।

2.बैक और फ्रंट कैमरा जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करने के लिए स्विच कैमरा आइकन पर टैप कर सकते हैं।

3.स्माइली फेस पर टैप करते हैं तो फन इफैक्ट को जोड़ सकते हैं।

4.कॉल म्यूट करने के लिए माइक्रोफोन आइकन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5.कॉल डिसकनेक्ट करने के लिए रेड बटन आइकन पर टैप कर सकते हैं।