ओड़गी में हुआ सोनोग्राफी प्रारंभ

ओड़गी में हुआ सोनोग्राफी प्रारंभ

February 25, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर। जिले के संवेदनशील कलेक्टर रोहित व्यास के कुशल निर्देशन में जिले के सुदूरवंचल एवं पहुंच विहीन क्षेत्र विकासखंड ओड़गी के लिए सोनोग्राफी मशीन की सौगात दी गई है जिसका  आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात  राजेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थित एवं गौरी सिंह सरपंच ओड़गी तथा संतोष सिंह , मोहन राजवाड़े एवं अरुण सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया ,इसके बाद ओड़गी के दूर दराज एवं सुदूरवर्ती अंचलों से आने वाले सभी गर्भवती माता बहनों को निशुल्क में सोनोग्राफी की जाँच मशीन के माध्यम से होना  संभव हो जाएगा।

READ MORE: खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के बढ़ते कदम

इसमें से सभी दूरवर्ती लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, इस दौरान जिले के सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉक्टर खेमज्योति जाययसवाल मैडम के द्वारा उपस्थित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में आए गर्भवती महिलाओं का सोनोग्राफी कर उपचार किए गए जिसमें से सभी माता बहनों का इसका लाभ प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है ,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में पहँचे सभी गर्भवती महिलाओं को सल्पाहार दिए गये, सभी मे काफी उत्सकुता देखने को मिली,इस कार्यक्रम में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बंटी बैरागी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सखन आयाम, रेडियोग्राफर छोटेलाल सोनवानी, स्टोर प्रभारी महेंद्र कुमार, टीकाकरण प्रभारी गोपाल प्रसाद, मलेरिया सुपरवाइजर ओम प्रकाश राजवाड़े, टीवी सुपरवाइजर कबीर सिंह, परिवार कल्याण काउंसलर कविता साहू, आयुष्मान काउंटर प्रभारी रवि पांडे ,अशोक कुमार ,विनोद पैकरा फार्मासिस्ट, सतीश साहू लैब टेक्नीशियन,नर्सिंग ऑफिसर अन्य मंजू सहित सभी नर्सिंग स्टाफ नर्स में से दुर्गावती शांडिल्य,गीतांजलि पैकरा,आभा सिंह,फुलबसिया सुनीता आयाम सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो में दिलबरन सुनीता किस्मत राजीत एवं मितानिन कार्यक्रम के एम. टी. मितानिन कार्यकर्ता एवं  सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।