भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर

February 22, 2024 Off By NN Express

बदलेगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

रांची । भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में पीछे चल रही है। इसी वजह से बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना चाहेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन मौजूदा सीरीज में पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं।  इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज को खिलाया था। तब मार्क वुड को जगह मिली थी। लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट से वुड बाहर हो गए और जेम्स एंडरसन को चांस मिला। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में एंडरसन और वुड दोनों को ही मौका मिला। लेकिन दोनों प्लेयर्स प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे मैच में कुल 5 विकेट ही अपने नाम किए। इसके बाद दूसरी पारी में तो ये दोनों तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसी वजह से चौथे टेस्ट मैच से मार्क वुड को आराम दिया जा सकता है और ओली रोबिन्सन को चांस मिलने के पूरे आसार हैं।