CG पीएम श्री योजना: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे पीएम श्री योजना का शुभारंभ, देश भर के 14500 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड

CG पीएम श्री योजना: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे पीएम श्री योजना का शुभारंभ, देश भर के 14500 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड

February 19, 2024 Off By NN Express

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी यानी की आज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा।

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।