तैयारियों की समीक्षा के लिए टाउन हॉल में हुई बैठक

तैयारियों की समीक्षा के लिए टाउन हॉल में हुई बैठक

October 21, 2022 Off By NN Express

जगदलपुर, 21 अक्टूबर I दलपत सागर के किनारे इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पर 1 लाख 81 हजार दीये प्रज्जवलित किए जाएंगे। दीपोत्सव का यह कार्यक्रम 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को इसकी तैयारियों के लिए महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कलेक्टर चंदन कुमार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग सहित विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


इस अवसर पर बताया गया कि दलपत सागर में चलाए गए स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को यादगार बनाने के लिए पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। प्रारंभ में 11 हजार दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए लोगों से उपयोग किए गए दीये और तेल दान में मांगा गया था। यह कार्यक्रम इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि जनसहयोग से 91 हजार दीये जलाए गए। पिछले वर्ष एक छोर पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया था। इस वर्ष दोनों तरफ दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा दोहरे संसाधन की आवश्यकता होगी।


महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि पिछले वर्ष जगदलपुर के दलपत सागर में वृहद स्तर पर दीपोत्सव का अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन जन सहयोग से हुआ था। इस कार्यक्रम की सफलता सामूहिक योगदान से ही संभव है। शहर के सभी समाजों के सहयोग से पिछले वर्ष दीये सजाने के कार्य में यूवोदय के स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता दीदियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस वर्ष राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का भी साथ मिलेगा। इस वर्ष इस आयोजन को लेकर सभी में उत्सुकता है। निश्चित तौर पर दीपदान के माध्यम से शहरवासियों का सहयोग इस वर्ष भी प्राप्त होगा।


कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि दलपत सागर के किनारे दीपोत्सव का यह आयोजन बस्तर वासियों के जल, जंगल जमीन और पर्यावरण के प्रति प्रेम और श्रद्धा को प्रदर्शित करता है। यह एक बड़ा जन आयोजन है। इस आयोजन को लेकर जो जन उत्साह दिख रहा है, उससे यह निश्चित तौर पर सफल होगा। इस जन आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।


इस अवसर पर एमआईसी सदस्य विक्रम डांगी, पार्षद आलोक अवस्थी, नरसिंह राव, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के विमल बोथरा, आंध्र समाज के सचिव डी सुब्बाराव, डी के पराशर, विधुशेखर, अनिल लुंकड़, महाराष्ट्र समाज के चिंचोलकर ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए समाज और संगठनों के माध्यम से सहयोग की बात कही। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा युवोदय के स्वयंसेवक उपस्थित थे।