संदिग्ध यात्री के कब्जे से मिले पीले रंग के सोने जैसे धातु बरामद

संदिग्ध यात्री के कब्जे से मिले पीले रंग के सोने जैसे धातु बरामद

February 18, 2024 Off By NN Express

रायपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले एवं अवैध समानो के कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे एवं अवैध समानों का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

थाना टिकरापारा क्षेत्रातर्गत अंतर्राज्यीय न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव संचालित जहां अन्य राज्यो से यात्री बसों का आना जाना रहता है। उक्त बसो का उपयोग अवैध करोबारियों द्वारा अवैध समान एक स्थान से दूसरे स्थान परिवहन करने में किया जाता है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढई, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश चौधरी, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना संकलन कर औचक बसों में संदिग्ध रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों एवं उनके समानों को चेकिंग करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा 16 फरवरी को न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव पहुंचकर रॉयल बस का औचक चेकिंग किया गया जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति एक काले बैग के साथ बैठा मिला जिसे पूछताछ करने व अपने बैंग को खोलकर चेकिंग कराने कहने पर लगातार टाल मटोल करता रहा जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ कर बैंग को चेक कराने कहने पर अपना बैंग खोलकर दिखाया जिसके अंदर 2 अलग अलग कार्टून में सोने के बिस्किट, ज्वेलरी कुल वजनी 4.500 किलोग्राम होना बताया। पूछताछ दौरान संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम भैरू लाल गुर्जर पिता सोहन लाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जवारिया मेरडा खालसा मेरडा खालसा राजसमंद राजस्थान का निवासी होना बताया एवं उक्त ज्वेलरी को जय अम्बे लॉजिस्टिक कोरियर रायपुर से नागपुर के रास्ते मुंबई ले जाना बताया उक्त सामान का वैध दस्तावेज पेश करने कहने पर 04 पन्ने का दस्तावेज छायाप्रति प्रस्तुत किया। दस्तावेज असतुष्टिजन पाये जाने से 02 गवाहो के समक्ष संदेही के पास रखे 02 अलग अलग कार्टून को मौके पर ही सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद कार्यवाही हेतु वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को सौपा गया है।

संदिग्ध व्यक्ति- भैरू लाल गुर्जर पिता सोहन लाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जवारिया मेरडा खालसा मेरडा खालसा राजसमंद राजस्थान