कृषि पंप तकनीशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

कृषि पंप तकनीशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

February 17, 2024 Off By NN Express

राजनांदगांव । ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा कृषि पंप तकनीशियनों को ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने, ऊर्जा दक्ष पंपों के चयन संचालन, संधारण व सुरक्षा की जानकारी और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से क्रेडा जिला कार्यालय राजनांदगांव अंतर्गत संभाग स्तरीय कृषि पंप तकनीशियनों का पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षणार्थीयों को उनके सौर कृषि पंप का चयन, संचालन, संधारण कर ऊर्जा एवं जल संरक्षण में अधिक दक्षतापूर्वक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग करने से न केवल ऊर्जा की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा भी होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रशिक्षणार्थी दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बनेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।