राशनकार्डों का नवीनीकरण अब 25 फरवरी तक

राशनकार्डों का नवीनीकरण अब 25 फरवरी तक

February 16, 2024 Off By NN Express

बालोद । सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु आवेदन अब 25 फरवरी तक किया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्डधारियों से आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि हितग्राही अपने राशनकार्ड के नवीनीकरण से वंचित रहे जिसके लिए हितग्राहियों से आवेदन लेने की अंतिम तिथि में वृद्वि कर 25 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु राशनकार्डधारी द्वारा अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके साथ ही उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा अपने पंजीकृत मोबाईल ऐप के माध्यम से आवेदन प्रेषित किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 02 लाख 21 हजार 810 राशनकार्ड प्रचलित है। जिसमें 01 लाख 99 हजार 405 हितग्राहियों के राशनकार्डाें के नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें 22 जहार 405 राशनकार्डधारियों से आवेदन प्राप्त किया जाना शेष है। उन्होंने नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डधारी हितग्राही जो कि पूर्व में ई-केवाईसी (आधार सीडिंग प्रमाणीकरण) नहीं कराये हैं, जो राशनकार्ड संयुक्त परिवार से पृथक होकर नवीन कार्ड बने हैं एवं कुछ सामान्य राशनकार्डधारी आवेदन करने हेतु शेष हैं, उन शेष राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु निर्देशानुसार 25 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से अपने मोबाईल के माध्यम से या उचित मूल्य दुकान संचालकों के पंजीकृत मोबाईल से आवेदन प्रस्तुत करें। जिससे कि समय-सीमा पर उनके राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा सके ।