48 दिव्यांग छात्र छात्राओं का चयन कर रायपुर स्थित जंगल सफारी नवा रायपुर, विज्ञान केंद्र और नालंदा लाईब्रेरी परिसर का भ्रमण

48 दिव्यांग छात्र छात्राओं का चयन कर रायपुर स्थित जंगल सफारी नवा रायपुर, विज्ञान केंद्र और नालंदा लाईब्रेरी परिसर का भ्रमण

February 15, 2024 Off By NN Express

कोण्डागांव । जिला स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कार्यकम को कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुणाल दुदावत के आदेशानुसार जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के निर्देशन में जिला कोण्डागांव के सभी विकासखण्डों के 48 दिव्यांग छात्र छात्राओं का चयन कर रायपुर स्थित जंगल सफारी नवा रायपुर, विज्ञान केंद्र और नालंदा लाईब्रेरी परिसर का भ्रमण कराया गया। 

जिसके लिए सभी बच्चों को जिला कोण्डागांव के एनसीसी ग्राउंड से जनप्रतिनिधि दीपेश अरोरा, मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, एडीपीओ कवलसाय मरकाम, जिला साक्षारता समन्वयक वेणुगोपाल राव, एपीसी एसआर मरावी, निर्मल शार्दूल प्रधानपाठक बीआरसी राम लाल नेताम, बीआरपी सौम्य देवांगन, लेखापाल अरुण सेठिया, फिजियोथेरेपिस्ट दीपक सेठिया की उपस्थिति में शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया था। सभी बच्चो को टीशर्ट और टोपी भी प्रदान की गयी थी।

सभी बच्चों को नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में भ्रमण कराकर बच्चों को सफारी और जू में अलग अलग जानवरों से अवगत कराया गया। सभी बच्चे जंगल सफारी में बहुत नजदीक से जंगली जानवर जैसे शेर, भालू, बाघ, हिरण, नील गाय, को स्वछंद विचरण करते हुए देख कर बहुत उत्साहित दिखे। बच्चों को जू में जानवरों की जानकारी दी गयी। जिसमें सफेद बाघ, लकड़बघ्घा, मगरमच्छ, घड़ियाल, लोमड़ी, ऊदबिलाव, साही, जैसे जानवरो को दिखाते हुए उनके बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद बच्चों को नवा रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण करते हुए महानदी भवन मंत्रालय एवं इन्द्रावती भवन संचालनालय की भी जानकारी दी गई।

बच्चों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का भ्रमण कराकर परिषद के सम्बंध में महत्वपूर्ण बिदुओं से अवगत कराया गया। सभी बच्चों को विज्ञान केंद्र सड्डू रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जहां बच्चों में नई-नई चीजों को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे बच्चों को विज्ञान के अलग-अलग नियमों को प्रत्यक्ष रूप से समझने हेतु बहुत सारे मॉडल देखने को मिला। जिसमें भौतिक विषय से सम्बंधित मॉडल, ब्लास्ट फर्नेस, जादूई नल, कोशा संरक्षण प्रक्रिया, बस्तर कलाकृति और सौरमण्डल एवं तारामण्डल से अवगत कराया गया। तत्पश्चात बच्चों को नालंदा पुस्तकालय परिसर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। नालंदा पुस्तकालय परिसर के नोडल अधिकारी केदार पटेल, बीआरपी सौम्य देवांगन, अस्सिटेंट लाइब्रेरियन अनन्य उरांव, लाइब्रेरी सहायक लक्की शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों को परिसर दिखाते हुए बच्चों से नोडल अधिकारी ने चर्चा करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर नालन्दा परिसर में प्रतिभागी बनने के लिए आमंत्रित किया गया। बच्चो से दिखाए गए स्थलों के संबंध में पूछा गया एवं उनके शैक्षणिक भ्रमण को आकर्षक बनाने के लिए प्रश्नोत्तर माध्यम से फीडबेक भी लिया गया। 

इस प्रकार बच्चों को भ्रमण कराकर उनके निवास स्थानों पर सुरक्षित वापस लाया गया। इस भ्रमण में एपीसी एस आर मरावी, बीआरपी सौम्य देवांगन, निशांत देवांगन, भुनेश्वरी उईके, प्रमिला दानी, लीशा बैद्य, सराधु नेताम, सहदेव नेताम एवं सभी विकासखण्ड से 48 बच्चे सम्मिलित हुए।