आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर कलेक्टर ने सुनी उनकी समस्या

आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर कलेक्टर ने सुनी उनकी समस्या

February 13, 2024 Off By NN Express

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 86 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में तहसील अकलतरा के चुणामाणी शर्मा द्वारा भू अर्जन के संबंध में, तहसील नवागढ़ के ग्राम किरीत के कृष्ण कुमार चंद्र द्वारा केसीसी कार्ड बनाने के संबंध में, तहसील अकलतरा के ग्राम पकरिया के सभ्यता देवी साहू द्वारा दिव्यांता पेंशन दिलाने सम्बंधी, मोहित दास वैष्णव द्वारा आर्थिक सहायता हेतु, तहसील बलौदा के भैना राम सतनामी द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदान करने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे । जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 86 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।