कोरबा: पुलिस अफसर के मकान में चोरी, मकान से लाखों का माल किया चोरी

कोरबा: पुलिस अफसर के मकान में चोरी, मकान से लाखों का माल किया चोरी

February 11, 2024 Off By NN Express

कोरबा पुलिस में एएसआई राकेश गुप्ता के घर को बनाया निशाना

कोरबा,11 फरवरी। कोरबा में बीती रात को अज्ञात चोरों ने शहर के सीएसईबी कालोनी में एक पुलिस अफसर के मकान में धावा बोलकर चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलते पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम इस चोरी के मामले को डिटेक्ट करने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मकान में कितने की चोरी हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अफसर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।            मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां सीएसईबी कॉलोनी में निवासरत एएसआई राकेश गुप्ता अपने परिवार के साथ शनिवार की देर शाम किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस बीच देर रात को जब वह वापस लौटे तो चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया था और मकान के अलमारी में रखें सामानों की चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। चोरी की सूचना पाते ही देर रात पुलिस के अफसर और टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की बारीकी से जांच शुरु की गई। बताया जाता है कि पुलिस के अधिकारियों की टीम चोरों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास पर जुटी हुई है लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरों ने मकान से लाखों का माल पार कर दिया है लेकिन पुलिस के अधिकारियों से संबंध में जानकारी चाही गई तो फिलहाल अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। जिस तरह से चोरों ने पुलिस अफसर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोरों ने शहर में पुलिस की चौकसी की पोल खोलते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। देखना है कि पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा पाती है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बढ़ती इस तरह की वारदात से लोग भी सकते में हैं।