छत्तीसगढ़: नई सरकार के पहले बजट में कृषि-युवा-महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं…

छत्तीसगढ़: नई सरकार के पहले बजट में कृषि-युवा-महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं…

February 9, 2024 Off By NN Express

रायपुर । विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार ने शुक्रवार को आज अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ सरकार का बजट किया। वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश कर रही है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ बजट की शुरुआत की है। उन्होंने कहा हमारे चारों तरफ चुनौतियों को घना अंधेरा है। हमारे अंदर इस अंधेरे के खिलाफ लड़ने की ताकत है। छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा का कृष्ण पक्ष समाप्त हो गया है और शुक्ल पक्ष शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक स्पष्ट सपना और एक रोडमेप जरूरी है।

ओपी चोधारी ने गिनाए दस स्तंभ
ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केंद्र से टकराव वाले पिछले पांच वर्षों के मॉडल के स्थान पर डबल इंजन की सरकार में संघ राज्य समन्यवय के विकास का नया अध्याय लिखेगा। इसके लिए हमने आधारभूत रणनीति तैयार की है, जो दस स्तंभों पर टिकी होगी।
1. फोकस एंड इकॉनिक डेवलपमेंट
2. तकनीक आधारित रिफॉर्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास
3. तमाम चुनौतियों के बीच अधिकारिक पूंजी गत व्यय सुनिश्चित करना
4. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल
5. अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नई संभावनाओं पर जोर
6. सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश सुनिश्चित करना
7. फोकस एंड बस्तर सरगुजा
8.डीडीपी
9. छत्तीसगढ़ संस्कृति का विकास
10. क्रियान्यवन का महत्व

कर प्रस्ताव
वित्त ओपी चौधरी ने कहा कि कर प्रस्ताव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। साथ टैक्स में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है।

राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि
राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि होगी।  नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है। ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन होगा।

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान। 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपये का प्रावधान। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

महतारी वंदन योजना
इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा  इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

UPSC की तैयारी के लिए
द्वारका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।

कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है। कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना। 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना। सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान। केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि। कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान। ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान। सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।

सिंचाई और बांध
सिंचाई और बांधों के लिए 72 करोड रुपये का प्रावधान। सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान। 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान। केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा। राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान। सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपये का प्रावधान।

14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना
सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान। खेलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपये का प्रावधान।

युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान


युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना। दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान। शक्तिपीठ परियोजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान। श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान। कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी।

नल जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान
वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी। हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान। नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपये का प्रावधान।

नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा
नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है 10वां, क्रियान्वयन का महत्व। हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे। देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे। छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे।

जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य


पांच वर्षों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य। ओपी चौधरी ने कहा कि हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे। विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान। पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि। रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा

कविता पढ़ते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट का समापन
गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं,
किंतु किए जो वादे मैंने, याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहां आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है
अरे, अभी तो मीलों मुझको चलना है।