पेट में लगी ठंड से निजात पाने के उपाय

पेट में लगी ठंड से निजात पाने के उपाय

February 8, 2024 Off By NN Express

आज़माएं ये आयुर्वेदिक उपाय; मिलेगा आराम

सर्दी के कारण अगर आपको डायरिया, दस्त या फिर उल्टियां हो रही हैं तो संभल जाए क्योंकि ऐसा पेट में ठंड लग जाने के कारण होती है। पेट में ठंड लग जाने की समस्या को हल्के में न लें। इसे तुरंत सही करे क्योंकि इसके कारण आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ेगा।

पेट में लगी ठंड से निजात पाने के उपाय

सौंफ, जीरा, अजवाइन और मेथी  है कारगर:  सौंफ, अजवाइन और मेथी का काढ़ा बना लें। इसका दिनभर सेवन करें। इससे किसी को पेट के ठंड लगने से दस्त हो गए हैं तो इससे लाभ मिलेगा। जीरा सहित हर एक चीज में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरस, एंटीसेप्टिक के साथ-साथ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर का तापमान नॉर्मल करते हैं।

अदरक और शहद का पानी: अदरक और शहद और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कढ़ाई में पानी उबालें। उसमें केसर, डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे एक कप में निकालकर स्वाद के हिसाब से शहद मिला लें। दिन में तीन-चार बार लें। इससे बॉडी टेम्परेचर नॉर्मल हो जाएगा।

तुलसी, अदरक काढ़ा: तुलसी, अदरक, काली मिर्च , लौंग, हल्दी उबालकर थोड़ा सा केसर, शिलाजीत डालकर तुरंत पिला दें। इसका तुरंत पीने से शरीर का तापमान नॉर्मल हो जाता है।